Master Alamchand

From Jatland Wiki

Master Dalel Singh was follower of Arya Samaj and working as teacher in Sikar district before independence. He was from Uttar Pradesh.


रणमल सिंह[1] लिखते हैं कि हम श्री माधव हिन्दी मिडिल स्कूल में पढ़ने जाते थे। उस समय माधो स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री बजरंग लाल जी शर्मा थे। छात्रावास के वार्डन मास्टर आलमचंद जी (उत्तर प्रदेश के जाट) थे। अप्रेल 1938 में सीकर के राव राजा कल्याण सिंह को जयपुर राज्य के तत्कालीन शासकों ने दिल्ली निर्वासित कर दिया था। उस समय सीकर ठिकाने के जाट जयपुर राज्य के साथ थे और अन्य जातियाँ राव राजा के साथ थी, इसलिए सीकर शहर की तमाम जनता जाटों से नाराज थी। उनका विचार था कि जाटों की लड़ाई के कारण ही राव राजा को देश निकाला दिया गया। उसी वर्ष 1 जुलाई से हम स्कूल मे भर्ती हुये थे।

References

  1. रणमल सिंह के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक - 'शताब्दी पुरुष - रणबंका रणमल सिंह' द्वितीय संस्करण 2015, ISBN 978-81-89681-74-0, पृष्ठ 117-118

Back to The Freedom Fighters